Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में बताया गया है की कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा इंटरनेट मीडिया पर श्रेयसी सिंह के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी अकाउंट बनाया गया हैं एवं इन अकाउंट्स से अभद्र सामग्री शेयर की जा रही है। जिससे जनता में गलत संदेश जा रहा है एवं उन्हें राजनीतिक और व्यक्तिगत रूप से बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत न सिर्फ साइबर अपराध की श्रेणी में आता है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी हमला है।
वही इस घटना के बाद भाजपा समर्थकों एवं स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों के द्वारा दोषियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। इस सम्बन्ध में साइबर डीएसपी ने बताया की आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि की गई है एवं जांच शुरू कर दिया गया है। पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर संबंधित इंटरनेट मीडिया हैंडल के संचालकों की पहचान करने में जुटी है।



