Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
साथ ही BJP कार्यालय के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने खूब उत्पात मचाया। BJP नेताओं ने आरोप लगाया है कि RJD कार्यकर्ताओं ने BJP कार्यालय में तोड़फोड़ की ओर धार्मिक नारे लगाए। इस दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का भी दावा किया जा रहा है। इस मामले को लेकर BJP के केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जमुई की BJP प्रत्याशी श्रेयसी सिंह को वहां के RJD प्रत्याशी द्वारा धमकाया जा रहा है। RJD प्रत्याशी ने श्रेयसी सिंह के चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ की है।
वहीं इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने भी RJD पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि RJD कार्यकर्ताओं ने करीब 40 मिनट तक एंबुलेंस को रोक रखा। इस पूरे मामले को लेकर केस दर्ज कराया गया है। सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि दंडाधिकारी के बयान पर RJD प्रत्याशी के खिलाफ बिना अनुमति के जुलूस निकालने को लेकर केस दर्ज किया गया है।



