Bihar Panchayat chunav 2021: On the second day too there was a huge crowd of those who enrolled for the post of ward member
Bihar Panchayat chunav 2021: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 16 सितंबर से प्रारंभ नामांकन के दुसरे दिन भी नए प्रत्याशियों में गजब का उल्लास है, 5 पदों पर प्रारंभ हुए नामांकन की प्रक्रिया के दौरान दूसरे दिन भी मुखिया, बीडीसी, सरपंच इन 3 पदों पर नामांकन करने वालों की भीड़ सामान्य ही रही, मगर वार्ड सदस्य एवं पंच के पद पर नामांकन करने वालों की अत्यधिक भीड़ काउंटर पर देखी गई, भीड़ का आलम यह रहा कि लोग अपना नामांकन प्रपत्र लेकर खिड़की के ऊपर लुझे रहे, की किसी तरह से उनका नामांकन प्रपत्र जमा हो जाए।
इस दौरान किसी भी नामांकन प्रपत्र जमा करने आए भावी प्रत्याशियों के चेहरे पर मास्क नहीं दिखा, कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन के नाम पर खानापूर्ति तक नहीं की गई, गाइडलाइन के अनुपालन की बात तो बहुत दूर है। एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते लोग नजर आए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Bihar Panchayat chunav 2021
दूसरे दिन तक कुल नामांकन की बात की जाए तो मुखिया पद के लिए कुल 54 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र काउंटर पर जमा किया गया है, जिसमें 28 महिलाएं एवं 26 पुरुष का नाम शामिल है।
बीडीसी पद के लिए कुल 68 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया गया, जिसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 36 है जबकि पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 32 हैं।
ग्राम पंचायत सरपंच के पद के लिए कुल 44 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र भरकर जमा किया गया है, जिसमें महिलाओं की संख्या 17 है जबकि पुरुष की संख्या 27 है।
वहीं वार्ड सदस्य के पद के लिए अब कुल 535 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया गया है जिसमें महिलाओं की संख्या 265 है जबकि पुरुषों की संख्या भी 270 है।
वही पंच पद के लिए कुल 124 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया गया है, जिसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 67 रही, जबकि पुरुष की संख्या 57 रही। यह आंकड़ा 16 सितंबर एवं 17 सितंबर 2 दिनों का है।