Bihar Panchayat chunav 2021: DRDA director did election work in Chainpur, that review
In the Chainpur Block Office Room of Kaimur district on Thursday afternoon, Kaimur DRDA Director Ajay Kumar Tiwari reviewed the preparations for the ongoing election work by holding a meeting with the Block Electoral Officer Ejazuddin Ahmed, CO Purendra Kumar Singh and all the employees of the Cell. During the course, it was told to complete the work in time while giving instructions to expedite the work.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी एजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया कि कैमूर डीआरडीए निर्देशक के द्वारा बैठक करते हुए चल रहे चुनाव कार्य की समीक्षा की गई है, योगदान करने आने वाले कर्मियों के लिए किस तरह से क्या व्यवस्था की गई है, उसकी समीक्षा के उपरांत कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।
जिस पर अमल किया जा रहा है, इसके साथ ही सभी कोषांगों के कर्मियों को भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। आगामी 8 अक्टूबर को तीसरे चरण में चैनपुर प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में पंचायत चुनाव संपन्न होना है। जिसे लेकर 6 अक्टूबर को सभी कर्मी योगदान करेंगे, जिन्हें 7 तारीख को मतदान संबंधी सभी सामग्रियों के साथ मतदान केंद्रों पर रवाना किया जाएगा।
ईवीएम कमीशनिंग के कार्य के लिए ईवीएम का इंजीनियर प्रखंड कार्यालय में पहुंच चुके हैं, जिनकी उपस्थिति में शुक्रवार से ईवीएम कमीशनिंग का कार्य पूर्ण किया जाएगा, डीआरडीए निदेशक अजय कुमार तिवारी के द्वारा ईवीएम कमीशनिंग से संबंधित भी जानकारियां लेते हुए, कई निर्देश दिए गए हैं।