HomeमुंगेरASI संतोष सिंह के हत्याकांड मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपित...

ASI संतोष सिंह के हत्याकांड मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपित गिरफ्तार

Bihar: मुंगेर जिले में कुछ महीनो पूर्व हुए एएसआई संतोष कुमार सिंह के हत्या मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजू कुमार को पुलिस के द्वारा हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है। दरसल आरोपित युवक लंबे समय से फरार था और हरियाणा में मजदूरी का काम कर रहा था। जिसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर मुंगेर लाया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमामले से सम्बंधित जानकारी देते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया की इस मामले में कुल आठ अभियुक्तों के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इनमें से छह को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी रंजीत कुमार अब भी फरार है। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने   कहा कि इस संवेदनशील मामले में सभी अभियुक्तों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर न्यायालय से कठोर सजा दिलवाई जाएगी।

ज्ञात हो की बीते 14 मार्च 2025 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में दो पड़ोसियों के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने के लिए एएसआई संतोष कुमार सिंह पहुँचे थे। जंहा एक पक्ष के लोगों के द्वारा अचानक एएसआई संतोष कुमार सिंह पर ही हमला कर दिया गया। लोहे के सरिए से सिर पर किए गए वार से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए उन्हें पटना भेजा गया, जहाँ उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments