HomeसीवानASI की गला रेतकर निर्मम हत्या, खेत में मिला शव — पुलिस...

ASI की गला रेतकर निर्मम हत्या, खेत में मिला शव — पुलिस जांच में जुटी

सिवान में एएसआई की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव | पुलिस जांच में जुटी

सिवान (बिहार): जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। थाने में पदस्थापित एएसआई अनिरुद्ध कुमार (46 वर्ष) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनका शव सिरसांव नया टोला और सादपुर गांव के बीच एक रहर के खेत में बरामद हुआ, जो थाने से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक की फाइल फोटो

मृतक की पहचान मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के कुंनवार गांव निवासी अनंत पासवान के पुत्र के रूप में हुई है। वे पिछले करीब डेढ़ वर्ष से दारौंदा थाने में कार्यरत थे।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार तिवारी, एसडीपीओ अमन, और दारौंदा व महाराजगंज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए हैं, जिनमें एक आर्केस्ट्रा संचालक भी शामिल बताया जा रहा है।

वही एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि घटना आपसी विवाद के कारण हुई है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि एएसआइ का संबंध आर्केस्ट्रा में नृत्य करने वाली एक महिला से था, इसी को लेकर हत्या की गई है।

पुलिस ने संचालक के ठिकाने पर छापेमारी कर तीन से चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। इस जघन्य हत्या से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments