Homeचैनपुर90 बूथों के लिए BLO के बीच वितरण हुआ मतदाता पर्ची व...

90 बूथों के लिए BLO के बीच वितरण हुआ मतदाता पर्ची व मार्गदर्शिका

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने को लेकर चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 146 बूथों में 90 बूथों के बीएलओ को मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका वितरण किया गया है, संबंधित बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर पहुंचकर मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका वितरण किया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

जानकारी देते हुए चैनपुर निर्वाची पदाधिकारी सह चैनपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने को लेकर सभी कार्य सुचारू तरीके से चल रहे हैं, इसी क्रम में शनिवार प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में प्रथम फेज में 90 बूथों के BLO के बीच मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका वितरण किया गया है, जबकि शेष बचे बूथों के BLO के बीच सोमवार को मतदाता पर्ची और मार्गदर्शीका का वितरण किया जाएगा।

वहीं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत शनिवार प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता चैनपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अजय सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में एएनएम, आशा सहीत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा पहुंचकर मतदाताओं को आगामी 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया गया है, निर्वाची पदाधिकारी ने बताया यह कार्यक्रम लगातार चलाया जाएगा, ताकि चैनपुर प्रखंड क्षेत्र का मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments