Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहित महिला अपने 9 माह के बच्चें को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई, मामले को लेकर पीड़ित पिता के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए पुत्री के सुरक्षित बरामदगी को लेकर गुहार लगाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव की एक लड़की जिसकी शादी 2 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश में लड़की के पिता के द्वारा करवाया गया था, और विवाह के उपरांत विवाहिता का एक 9 माह की बच्ची भी है 4 मार्च 2024 की तिथि को विवाहित महिला के पिता के द्वारा विदाई कराकर चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने घर लाया गया था, जिसके बाद 14 मार्च 2024 की रात में अचानक विवाहिता अपने नौ माह की बच्ची को छोड़कर घर से फरार हो गई, काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली।
तभी एक अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया जिसमें बताया गया कि तुम्हारी लड़की मेरे साथ में है खोजबीन दिन मत करो हम लोग शादी करने जा रहे हैं, उसके बाद पीड़ित पिता के द्वारा चैनपुर थाने में पहुंचते हुए पूरे मामले की जानकारी देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया एक विवाहिता को भगा ले जाने के मामले को लेकर उसके पिता के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है विवाहिता की खोजबीन जारी है जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।