Homeमोहनिया888 एम्पुल प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ पुलिस ने 2 लोगो को किया...

888 एम्पुल प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ पुलिस ने 2 लोगो को किया गिरफ्तार

Bihar: मोहनियां से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा पुलिस के द्वारा बुधवार की देर शाम मोहनियां से गिरफ्तार प्रतिबंधित इंजेक्शन के कारोबारियों की निशानदेही पर दो अन्य कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगो में मोहनियां वार्ड संख्या-07 स्टूवरगंज निवासी मो.गुलाम कादिर के पुत्र मो.शाहरुख अंसारी व रोहतास जिले के नासरीगंज थाना के शराव ग्राम निवासी स्व. महेंद्र सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह शामिल है। जितेंद्र सिंह की सासाराम में राधा मेडिकल हाल के नाम से दवा की दुकान है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनियां थाना
मोहनियां थाना

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए मोहनियां डीएसपी प्रदीप कुमार ने द्वारा बताया गया की बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि मोहनियां अनुमंडल कार्यालय के समीप मुख्य सड़क पर एक व्यक्ति नशीली दवा बेच रहा हैं। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई। जिसमें पुअनि चंदन कुमार व डीआईयू की टीम पुलिस बल के साथ शामिल थे। इस टीम के द्वारा अनुमंडल कार्यालय रोड में छापेमारी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसने पूछताछ के क्रम में अपना नाम मो.शाहरुख अंसारी बताया। जो मोहनियां वार्ड संख्या-07 स्टूवरगंज निवासी है।

पूछताछ में उसने बताया की वह रोहतास जिले के सासाराम के राधा मेडिकल हाल से प्रतिबंधित इंजेक्शन लाया है। जिसके निशानदेही पर बुधवार की देर शाम उक्त मेडिकल हाल में छापेमारी की गई। जहां से 268 एमपुल डॉलफिन इंजेक्शन व 618 एमपुल फेनिर्मिन मेलिट इंजेक्शन बरामद किया गया। गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। नशा के कारोबारियों पर पुलिस की कड़ी नजर है। इनके विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन कारोबार के तार सासाराम से जुड़े हैं। 10 दिनों में मोहनियां थाना क्षेत्र के तीन कारोबारियों के साथ सासाराम के दो दवा व्यवसायियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments