Bihar: कैमूर जिले के कुदरा से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा पुलिस के द्वारा करीब 86 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान ताजिम फारूकी के रूप में की गई है, जो रोहतास जिला के शिवसागर के नासिर फारूकी का पुत्र बताया जा रहा है। दरसल शराब उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिस ऑटो रिक्शा से शराब लाई जा रही थी, पुलिस के द्वारा उसे भी जब्त कर लिया गया है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से बिहार में खपाने के लिए शराब लाई जा रही है। जिसके बाद त्वरित कार्यवाई करते हुए पुलिस ने छापामारी कर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे जीटी रोड से होकर लाई जा रही शराब की खेप को बरामद कर लिया।
बरामद शराब विभिन्न ब्रांडों की है। जिनमें 8 पीएम और रॉयल स्टैग शामिल हैं। बरामद शराब की कुल मात्रा 86.04 लीटर है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर बगैर नंबर प्लेट की सीएनजी ऑटो रिक्शा को भी जब्त कर लिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।