Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
किशोरी का शव मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वही सरकार के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम पर लोग सवाल खड़े करने लगे हैं, किशोरी की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह स्पष्ट नहीं है लेकिन लोगों का मानना है कि हत्या की गई हैं।
जानकारी के अनुसार मृत किशोरी नेहा कुमारी कुदरा थाना क्षेत्र के भुड़वा गांव निवासी गोपाल प्रसाद की पुत्री दसवीं की छात्रा थी एक आंख से दिव्यांग होने के बावजूद पढ़ने में काफी अच्छी थी उसके गायब होने की सूचना मृतका के पिता के द्वारा कुदरा थाने में 9 मार्च को दिया गया था जिसमें उनके पिता ने कहा था कि वह 3 मार्च को ही दिन के 1 बजे से गायब है और किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका जताई थी।
इसी बीच शनिवार के शाम किशोरी का शव कुदरा थाना क्षेत्र के घरी गांव के पास कुदरा नदी से बरामद किया गया, इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा लेकिन उसके अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते वहां पोस्टमार्टम नहीं हो सका और उसे इसके लिए पीएमसीएच पटना भेजना पड़ा।