Homeदुर्गावती8 दिन बाद चोरी की घटना का हुआ उद्वेदन

8 दिन बाद चोरी की घटना का हुआ उद्वेदन

Bihar: कैमूर जिले के  दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की रात स्थानीय पुलिस के द्वारा आठ दिन पूर्व चोरी किये गए सामान के साथ एक युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भभुआ भेज दिया गया है।  मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र के खामीदौरा गांव में बिते 21जनवरी रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में घुसकर रखे गए सामानों की चोरी कर ली गयी थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

इस घटना के सम्बन्ध में खामिदौरा गांव निवासी आनंद ठाकुर द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस को लिखित आवेदन दी गई थी। तब से पुलिस सामान की बरामदगी एवं अज्ञात चोरों का पता लगाने में जुटी हुई थी। आपको बता दे कि आनंद ठाकुर  पिछले 5 वर्षों से वैवाहिक मौकों पर वीडियोग्राफी आदि का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है ।
इसी क्रम में रविवार को एक शादी के कार्यक्रम में वीडियोग्राफी आदि करने के लिए गया हुआ था। सोमवार की सुबह जब लौटकर घर आया तो देखा कि जिस घर में सामान रखे थे, उस घर के बक्से से वीडियो ग्राफी संबंधित कैमरे, लैपटॉप आदि कीमती  सामानों की चोरी कर ली गई है। जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस को आवेदन देकर गुहार लगाई थी।

अपने दिए गए आवेदन बताया है की चोरी की गई समानो में शामिल बड़ा साइज का वीडियो ग्राफी 2 कैमरा जिसकी कीमत 1लाख50 हजार रुपए, 1 लैपटॉप जिसकी कीमत 35 हजार रुपए, एलईडी बैटरी 5 जिसकी कीमत ₹10हजार,  चार्जर 4 जिसकी कीमत ₹2हजार, 2सेट चीप जिसकी कीमत₹22सौ रुपए तथा ₹5000 नगदी की चोरी कर ली गई है।  मामले से सम्बंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इस मामले मे चोरी गए सामान के साथ पकड़े गए हरेंद्र कुमार ठाकुर के घर से 1 लैपटॉप व फरार चल रहे चन्दन साह के घर से 2 कैमरा, 4 एल ईडी बैट्री तथा 4 चार्जर बैट्री बरामद कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस आगे की कानुनी कार्रवाई करते हुए रविवार को पकड़े गए  खामीदौरा गांव के ही चोरी हुई घर का बगलगिर हरेंद्र कुमार से पुछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भभुआ  भेज दिया गया तथा फरार चल रहा चन्दन साह भी खामीदौरा गांव का ही निवासी हैं।जिसके ठिकानों का पता लगाते हुए जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments