Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से सम्बंधित जानकारी देते हुए मोहनियां थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के द्वारा बताया गया कि नशा के धंधेबाजों पर पुलिस की कड़ी नजर है। इनके विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार की शाम को छापेमारी दल में शामिल एसआई राजू कुमार व प्रशिक्षु एसआई श्वेता कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि वार्ड संख्या 7 स्थित सीबीएसई कंपेटेटिव स्कूल के समीप नशा के धंधेबाज नशीले इंजेक्शन की बिक्री कर रहे हैं। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। उक्त स्थल से वार्ड संख्या 7 निवासी अलाउद्दीन कुरैशी के पुत्र फिरोज कुरैशी व अफरोज कुरैशी को गिरफ्तार किया गया।
जिनके पास से 78 पीस नशीला इंजेक्शन ,38 पीस नया सिरिंज व 1 उपयोग में लाया गया सिरिंज बरामद किया गया। दोनों को पूछताछ के बाद भभुआ जेल भेज दिया गया। शराब बंदी कानून लागू होने के बाद नशा के धंधेबाज वैकल्पिक व्यवस्था तौर पर दवा के दुकानों से नशीले इंजेक्शन खरीद कर बेच रहे हैं। जबकि नॉरफीन इंजेक्शन की बिक्री दवा दुकानों पर प्रतिबंधित है। नशा के आदी इसका सेवन कर रहे हैं। मोहनियां में सुनसान जगहों पर नशेड़ी और धंधेबाज मौजूद रहते हैं। यहां पर काफी मात्रा में सिरिंज और नशीली दवाओं की खाली वायल देखने को मिलती है। धंधेबाज नशेड़ियों को अधिक दाम पर ये इंजेक्शन बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं।