Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुला परसिया गांव के सिवान में पईन से सोमवार की सुबह 10:30 बजे बरामद अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान 72 घंटे के बाद भी नहीं हो सकी, पुलिस के द्वारा शव का दाह संस्कार कर दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि 30 जून 2025 की सुबह 10:30 बजे महुला परसिया के सिवान में पईन से एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिली थी मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेने के बाद शव की पहचान के लिए काफी प्रयास किए गए मगर कोई भी जानकारी नहीं मिली थी, उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत मर्चरी हाउस में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया था, 72 घंटे पूर्ण होने के बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया है।
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया अज्ञात व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाकर 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया था काफी प्रयास करने के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकती है जिसका हिंदू रीति रिवाज के आधार पर दाह संस्कार कर दिया गया है, जांच पड़ताल जारी है।