Monday, April 7, 2025
Homeचैनपुर7 वोट से हारे सरपंच प्रत्याशी के पति व समर्थकों ने, किया...

7 वोट से हारे सरपंच प्रत्याशी के पति व समर्थकों ने, किया सड़क जाम, मतगणना में गड़बड़ी का लगाया आरोप

Bihar Panchayat chunav 2021: The husband and supporters of the sarpanch candidate, who lost by 7 votes, blocked the road, alleging disturbances in the counting of votes

प्रखंड कार्यालय चैनपुर
प्रखंड कार्यालय चैनपुर

Bihar Panchayat chunav 2021: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमांव में बीते 8 अक्टूबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होने के उपरांत 10 अक्टूबर को मोहनिया बाजार समिति में हुए मतगणना के दौरान द्वितीय स्थान पर रहे सरपंच प्रत्याशी रीता देवी के पति चीनी राम के द्वारा मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सोमवार को अमांव के रास्ते उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाते हुए जाम को हटाए जाने की बात बताई जा रही है।

मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर मोहनिया बाजार समिति के मतगणना हॉल में मतगणना के दौरान प्रथम स्थान पर रही सुशीला देवी 1027 मत लाकर अमांव पंचायत से सरपंच पद पर विजेता घोषित की गई थी, जबकि द्वितीय स्थान पर ग्राम पंचायत अमांव के ही निवासी रीता देवी रही, जिन्हें 1020 मत प्राप्त हुए थे महज 7 वोटों से जीते प्रत्याशी सुशीला देवी के मामले में द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रत्याशी रीता देवी के पति चीनी राम के द्वारा मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया जाने लगा।

मामले में चीनी राम का आरोप है कि चुनाव बैलेट पेपर पर हुआ है, जिसकी गिनती के दौरान धांधली की गई है, जिस वजह से यह चुनाव हार गए हैं, वहीं सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस बल के साथ एएसआई रामाशीष राम के द्वारा प्रत्याशी के पति एवं के समर्थकों को बताया गया कि मतगणना से संबंधित किसी भी तरह की अगर शिकायत है तो जिला पदाधिकारी के पास शिकायत करें, सहित कई बातें समझा कर सड़क को खाली करवाया गया।

इससे संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि जाम की सूचना पर मौके पर पुलिस बल को भेजा गया था, जिनके द्वारा समझा-बुझाकर प्रत्याशियों को मतगणना से संबंधित शिकायत जिला में जाकर करने की बात कहते हुए जाम हटवा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments