Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से 10 अक्टूबर 2022 की तिथि को हाटा कोचिंग पढ़ने गई एक नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में नाबालिक के पिता के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए, 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, उस मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है पुलिस ने महाराष्ट्र से नाबालिक को बरामद कर लिया है जिसे थाना लाने के बाद न्यायालय में 164 के बयान के लिए ले जाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि 10 अक्टूबर 2022 की तिथि को हाटा बाजार से गायब हुई एक नाबालिग के मामले में नाबालिग के पिता के द्वारा थाने में 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसमें भगा ले जाने में शामिल प्रेमी युवक पंकज कुमार सहित उसके घर के अन्य सदस्य शामिल थे, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, आरोपी प्रेमी पंकज कुमार फरार चल रहा था, पुलिस के द्वारा नाबालिग के बरामदगी के लिए लगातार जांच पड़ताल की जा रही थी, 7 महीने बाद महाराष्ट्र से नाबालिग को बरामद करने में पुलिस को कामयाबी मिली है।
हालांकि इस मामले में नाबालिग को भगा ले जाने से नाराज लड़की के परिजनों के द्वारा प्रेमी युवक पंकज कुमार के चचेरे भाई राहुल कुमार पिता राजेश्वर सिंह को 12 नवंबर दिन शनिवार सुबह 7:30 बजे लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था जिसमें उसके बचने की संभावना नहीं थी, वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान युवक ने अपना दम तोड़ दिया था, मामले में राहुल के परिजनों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था जिसमें 11 लोगों के विरुद्ध मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाए गए थे, जिसमें 2 दिन बाद 4 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया था, बाकी अन्य लोग फरार हैं जिनके घर न्यायालय द्वारा जारी नोटिस भी चस्पा हुआ है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया 10 अक्टूबर 2022 की तिथि को एक नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में थाने में 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, पांचवा आरोपी प्रेमी पंकज कुमार की गिरफ्तारी शेष थी 1 सप्ताह पूर्व सूचना मिली कि नाबालिग को प्रेमी पंकज कुमार द्वारा महाराष्ट्र के मुम्बई में किराए का मकान लेकर रखा है जहां चैनपुर से पुलिस टीम पहुंची और नाबालिग को बरामद करते हुए थाने ले आई है, पंकज कुमार की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, बरामद नाबालिक को भभुआ न्यायालय में उपस्थित करवाया गया है जहां नाबालिग का 164 का बयान दर्ज होने के बाद मेडिकल जांच करवाया जा रहा है जिसके बाद नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।