Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर सहित पूरे प्रदेश में 7 जनवरी से ही जाति आधारित गणना का कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन जाति आधारित गणना का कार्य शुरू होने के 4 दिनों बाद बुधवार को गणना किट का वितरण किया गया, इससे पूर्व सिर्फ कुछ प्रपत्रों का ही वितरण विभाग के द्वारा प्रगणकों के बीच किया गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गणना किट का वितरण नहीं होने के कारण सभी प्रगणक को गणना कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, सभी मकानों पर मकान सूचीकरण के दौरान नंबर देना था, लेकिन मार्कर नहीं मिलने के कारण कई प्रगणकों द्वारा अपने खर्च से मार्कर की व्यवस्था की गई थी, तो कई प्रगणक बगैर नंबर दिए ही मकान सूचीकरण का कार्य कर रहे थे।
चार्ज अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद ने बताया कि गणना किट जिला से प्राप्त होते ही प्रखंड के सभी पर्यवेक्षकों के बीच उसका वितरण कर दिया गया है, और उनके माध्यम से सभी प्रगणक के पास गणना किट पहुंचाया जाएगा जा रहा है, उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बुधवार को कई गणना ब्लॉक का निरीक्षण किया गया है, सभी प्रगणक पूरी जिम्मेवरी के साथ गणना कार्य कर रहे हैं।