Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इसके माध्यम से कुल 281 पदों की भर्ती होगी जिसमें 77 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है, इनमें बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के अलग-अलग पद शामिल है, परीक्षा फॉर्म भरने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष पास उमीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं जिला अग्निमिशन पदाधिकारी के लिए विज्ञान से ग्रेजुएशन अथवा फ़ायर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन अथवा यांत्रिकी/ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”49″ order=”desc”]
.कुछ पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष, कुछ के लिए 21 एवं अन्य के लिए 22 वर्ष निग्धारित है वहीं अधिकतम आयु सीमा सभी पदों के लिए 37 वर्ष है, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष एवं SC, ST वर्ग के लिए 42 वर्ष आयु सीमा है, परीक्षा के लिए आवेदकों को आवेदन करने पर 600 रूपए शुल्क देना होगा इससे SC, ST महिला एवं दिव्यांग वर्ग के लिए यह 150 रुपये है पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और व्यक्तिगत परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा, बाकी पूरी वैकेंसी की डिटेल बिहार लोक सेवा आयोग की जारी अधिसूचना में देखी जा सकती है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”52″ order=”desc”]