Homeचैनपुर67 मवेशियों के साथ चार गिरफ्तार 2 कंटेनर 4 मोबाइल जब्त

67 मवेशियों के साथ चार गिरफ्तार 2 कंटेनर 4 मोबाइल जब्त

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हजरा पुल के समीप से पुलिस ने पशु तस्करी की सूचना पर 2 कंटेनर से 67 मवेशी बरामद किए हैं, मौके पर से दो चालक और दो खलासी भी गिरफ्तार हुए हैं, गिरफ्तार लोगों में चालक शेख आरिफ पिता शेख कलीम एवं खलासी शेख फरहान पिता शेख मुन्नू दोनों चैनपुर कस्बा मोहल्ले के निवासी हैं, जबकि दूसरे कंटेनर के चालक मजहर खान पिता अयूब खान है एवं खलासी अजहर खान पिता अयूब खान है, दोनों गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनकट के निवासी हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जिस कंटेनर का रजिस्ट्रेशन नंबर नागालैंड NLO1AA4393 का है, उसमें से कुल 36 मवेशी बरामद किए गए हैं जो सभी बैल हैं जबकि दो छोटा बाछा है, जबकि BR26GB7184 रजिस्ट्रेशन नंबर के कंटेनर से कुल 31 मवेशी बरामद किए गए है जो सभी बैल है, इस तरह दोनों कंटेनर से कुल 67 मवेशी बरामद हुए हैं।

मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ शिवशंकर कुमार ने चैनपुर में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया, कैमूर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब बरामदगी एवं पशु तस्करी के विरुद्ध एक टीम का गठन किया गया है जिसमें चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं एसपीसीए पुलिस अवर निरीक्षक सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी उसी क्रम में शनिवार की शाम हजरा पुल मुख्य सड़क पर 7:40 के करीब 2 बड़े कंटेनर आते हुए दिखे, कंटेनर को रुकवा कर तलाशी ली गई।

तलाशी के क्रम में ही दोनों कंटेनर के चालक और खलासी भागने लगे जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया, जांच के दौरान दोनों कंटेनर से कुल 67 मवेशी बरामद हुए, दोनों कंटेनर में मवेशियों को लोड करके कहां से लाया जा रहे थे और कहां पहुंचाया जाना था, जिसकी विधिवत जानकारी चालक एवं खलासी से ली जा रही है उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपको बताते चलें चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर कस्बा मुहल्ला, सिरसी आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पशु तस्करी का कार्य होता है, स्थानीय लोगों की मानें तो चैनपुर थाना क्षेत्र में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में अलग-अलग क्षेत्रों से पशुओं को तस्करी करके लाया जाता है और बड़े-बड़े कंटेनर में भरकर अलग अलग राज्य में भेजने का कार्य होता है, इसके साथ ही चैनपुर में बड़े पैमाने पर बूचड़खाने का संचालन भी किया जाता है।

बीते 29 मार्च 2023 की तिथि को ही चैनपुर के मुखिया पति गुड्डू सिंह सहित मोहल्ले के काफी लोग बूचड़खाने से निकलने वाले अवशेषों को इधर-उधर फेंकने को लेकर नाराजगी प्रकट करते हुए विरोध प्रदर्शन किए थे, मीडिया कर्मियों को बुलाकर कई तरह की जानकारियां दिए थे पदाधिकारियों से शिकायत की गई थी और अवैध संचालित बूचड़खाने पर रोक लगाने की मांग की थी, लोगों का कहना था कि इधर-उधर बूचड़खाने के निकले अवशेषों को फेंकने के कारण रमजान के महीने में मस्जिदों में नमाज पढ़ना तक मुश्किल हो गया था, बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही थी, हालांकि स्थानीय लोगों की नाराजगी को देखते हुए कुछ समय तक के लिए उन क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्था की जाने लगी थी, मगर बाद में फिर से वही स्थिति उत्पन्न होने की बात और स्थानीय लोगों के द्वारा बताई जा रही है, इन सभी में सबसे हैरानी वाली बात यह है कि प्रतिदिन बड़े पैमाने पर हो रहे पशु तस्करी की जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं है, जो लोगों को हैरान कर रही है।

इस खबर को भी पढ़िए देखिए किस तरह लोगों ने किया था आक्रोश व्यक्त 
बूचड़खाने के महक से रमजान में मस्जिदों में नमाज पढ़ना हुआ मुश्किल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments