Homeचैनपुर65% मतदान के साथ ईवीएम में कैद हुआ, प्रत्याशियों की किस्मत, मतदान...

65% मतदान के साथ ईवीएम में कैद हुआ, प्रत्याशियों की किस्मत, मतदान के दौरान बदले गए 15 कंट्रोल यूनिट व 5 बैलट यूनिट

Bihar Panchayat chunav 2021: Captured in EVMs with 65% voting, the fate of the candidates, 15 control units and 5 ballot units changed during voting

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होते हुए
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होते हुए

Bihar Panchayat chunav 2021: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों में राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप सुबह 7:00 बजे मतदान प्रारंभ हुआ जो 3:00 बजे तक सुचारू तरीके से चलते हुए संपन्न हुआ। हालांकि वैसे मतदाता जो समय सीमा पूर्ण होने के पूर्व भी मतदान के लिए लाइन में लगे हुए थे, उन लोगों को कूपन देकर मतदान देर शाम तक करवाया जा रहा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मतदान से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे प्रारंभ हुई जिसके बाद सुबह 9:00 बजे तक कुल 11% मतदान संपन्न हो चुके थे, जिसके उपरांत दोपहर 12:00 बजे तक 30% मतदान संपन्न हुए, दोपहर 1:00 बजे तक 49% मतदान संपन्न हो चुके थे जबकि निर्धारित समय अवधि 3:00 बजे तक महिला 67% जबकि पुरुष 63% कुल 65% मतदान चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों में संपन्न हुआ है।

मतदान प्रतिशत संबंधित जानकारी देने पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राकेश उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि पूर्वाहन 3:00 बजे मतदान प्रक्रिया को रोक दिया गया, जिसके उपरांत संबंधित बूथों पर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा लाइन में लगे सभी मतदाताओं के बीच कूपन का वितरण करते हुए मतदान करवाने का कार्य जारी है। वही ग्राम पंचायत डुमरकोन जोकि दुर्गम पहाड़ियों पर स्थित है, वहां से वोटिंग का पूर्ण आंकड़ा प्राप्त नहीं हो सका है, पूर्ण रूप से मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की संभावना बताई जा रही है।

टेक्निशियन द्वारा कंट्रोल यूनिट को बदलते हुए
टेक्निशियन द्वारा कंट्रोल यूनिट को बदलते हुए

Bihar Panchayat chunav 2021 मतदान प्रक्रिया के दौरान बदले गए 15 कंट्रोल यूनिट तो 5 बैलट यूनिट

वैसे मतदान केंद्र जहां मतदान के दौरान कंट्रोल यूनिट एवं बैलट यूनिट खराब हुए और बदलने का कार्य किया गया है।
उसमें मसोई कला मध्य भाग बूथ संख्या 12 में जिला परिषद के लिए कंट्रोल यूनिट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनवर्षा जिला परिषद के लिए बूथ संख्या 24 पर कंट्रोल यूनिट, न्यू प्राथमिक विद्यालय देउआ वार्ड पद के लिए बूथ संख्या 27 पर बैलेट यूनिट, मध्य विद्यालय इसिया पूर्वी भाग बूथ संख्या 44 पर वार्ड पद के लिए कंट्रोल यूनिट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिणी भाग बूथ संख्या 45 वार्ड पद पर कंट्रोल यूनिट बदलने का कार्य किया गया है, वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिवई दक्षिणी भाग बूथ संख्या 51 बीडीसी पद के लिए बैलट यूनिट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरिगांवा पूर्वी भाग बूथ संख्या 53 बीडीसी पद के लिए कंट्रोल यूनिट, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय सिकंदरपुर दक्षिणी भाग बीडीसी पद के लिए बूथ संख्या 64 पर कंट्रोल यूनिट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मूड़ी नया भवन उत्तरी भाग बूथ संख्या 72 पर मुखिया पद के लिए कंट्रोल यूनिट।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय गाजीपुर बूथ संख्या 74 पर मुखिया पद के लिए कंट्रोल यूनिट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैनपुर उत्तरी भाग मुखिया पद के लिए बूथ संख्या 87 पर कंट्रोल यूनिट, सामुदायिक भवन जगरिया बूथ संख्या 91 पर मुखिया पद के लिए बैलट यूनिट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नंदना दक्षिणी भाग बूथ संख्या 128 पर जिला परिषद पद के लिए बैलट यूनिट, सामुदायिक भवन मदुरना जिला परिषद पद के लिए बूथ संख्या 133 पर कंट्रोल यूनिट, उर्दू मकतब बड़ी तकिया जिला परिषद पद के लिए बूथ संख्या 139 पर कंट्रोल यूनिट, उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय नौघरा पश्चिमी भाग बूथ संख्या 156 पर मुखिया पद के लिए बैलेट यूनिट जबकि जिला परिषद पद के लिए कंट्रोल यूनिट बदलने का कार्य किया गया। वही सामुदायिक भवन मेढ़ बूथ संख्या 194 पर जिला परिषद पद के लिए कंट्रोल यूनिट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुवीरगढ़ दक्षिणी भाग जिला परिषद पद के लिए बूथ संख्या 212 पर कंट्रोल यूनिट बदलने का कार्य किया गया है, इस तरह प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों में 15 कंट्रोल यूनिट जबकि पांच बैलेट यूनिट बदलने का कार्य किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments