Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 3 लोगों को देसी व अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जबकि एक कारोबारी मौके पर से भागने में कामयाब हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी घाटमपुर के रास्ते यूपी दो लोग शराब लेकर आ रहे हैं सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल घेराबंदी कर बाइक पर सवार दो लोगों को रुकवा कर जांच पड़ताल किया जाने लगा तो पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ में काफी बड़ा बोरा पाया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बोरे की तलाशी ली गई तो 403 पीस अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक प्रत्येक 180ml बरामद किए गए, पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम सतेंदर पासवान पिता झारखंड पासवान ग्राम मदुरना का निवासी बताया, जबकि दूसरे ने राजकुमार पासवान पिता महेंद्र पासवान ग्राम रामगढ़ थाना पन्नूगंज, जिला सोनभद्र का निवासी बताया, जिन्हें पकड़कर चैनपुर थाना लाया गया, कुछ ही समय बाद दोबारा फिर यह सूचना मिली की घटमापुर के रास्ते एक और शराब कारोबारी शराब लेकर आ रहा है।
तत्काल दुबारा फिर से घेराबंदी करते हुए बाइक से आ रहे दो लोगों को रोका गया, जिसमें बाइक पर सवार पीछे बैठा एक व्यक्ति मौके पर से भाग निकला, जबकि बाइक चला रहा है विवेक कुमार बिंद पिता जंगी बिंद ग्राम घटमापुर के निवासी को पकड़ लिया गया जांच के दौरान बोरे में से 226 पीस लेमन ब्लू का टेट्रा पैक प्रत्येक 200ml बरामद किया गया, जहां से युवक को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया।
गिरफ्तार शराब कारोबारियों के द्वारा उपयोग किया जा रहे बाइक को भी जब्त कर लिया गया है, जिन पर प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत उन्हें जेल भेज दिया गया।
नशे में हंगामा कर रहे दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar: कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा दैत्त्रा वीर मंदिर के समीप से नशे में हंगामा करते 2 लोगों को चैनपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार दोनों लोग हाटा के निवासी हैं।
इसे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना दी गई थी हाटा दैत्त्रा वीर मंदिर के समीप 2 लोगों के द्वारा शराब के नशे में हंगामा किया जा रहा, सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों लोगों को पकड़कर पूछताछ करने लगी जिसमें एक ने अपना नाम अजय कुमार सिंह पिता शिव कुमार यादव जबकि दूसरे ने सुरेश कुमार यादव पिता श्यामलाल यादव दोनों ग्राम हाटा के निवासी नाम बताएं पुछताछ के दौरान मुंह से काफी तेज शराब की महक आ रही थी, जिन्हें गिरफ्तार करते हुए, चैनपुर सीएचसी में मेडिकल जांच करवाई गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई जिनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।