Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया नगर में तेजी से बढ़ रहे हेरोइन कारोबार पर लगाम लगाने को ले पुलिस सख्त है, जिसका असर सामने दिखने लगा है, रविवार को मोहनिया थाना पुलिस ने करीब 62 ग्राम हेरोइन के साथ तीन कारोबारियों को दबोच लिया।जिन्हें पूछताछ के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, इस कार्रवाई से हेरोइन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रविवार को मोहनिया थाना में प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी फैज अहमद खान में बताया कि नशा के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस सख्त है, मोहनिया में हेरोइन का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है, रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर तीन हेरोइन कारोबारियों को पकड़ा गया है।
जिनके पास से करीब 62 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। रविवार को गुप्त सूचना मिली की बैंक ऑफ इंडिया शाखा के पीछे हेरोइन कारोबारी मौजूद हैं, जो हीरोइन बेच रहे हैं। सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल मोहनियां थाना के एसआई शंभू कुमार व एएसआई प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे, जहां वार्ड संख्या छह निवासी सुनील कुमार उर्फ संजय दत्त तथा डंडवास ग्राम निवासी सिकंदर प्रजापति मौजूद थे।
- नाबालिग को भगा ले जाने के मामले मे युवक गिरफ्तार
- मारपीट कर जमीन के कागजात व पैसे छीन लेने के मामले में दर्ज हुई FIR
दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें खदेड़ का पकड़ लिया गया, सुनील कुमार उर्फ संजय दत्त के पास से चार पुड़िया में 3.17 ग्राम हेरोइन, 600 रूपये नगद व एक मोबाइल तथा सिकंदर प्रजापति के पास से तीन पुड़िया में दो ग्राम हेरोइन, एक हजार रुपये नगद, एक मोबाइल बरामद किया गया।
पूछताछ में स्टूवरगंज निवासी मुन्ना अंसारी का नाम सामने आया। जो हेरोइन कारोबारी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में उसके घर पर छापेमारी की गयी, वहां से मुन्ना अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके पास से 56 ग्राम हेरोइन,एक रोल अल्मुनियम फ्वायल (हेरोइन पीने वाला कागज) 30 ग्राम रबर बैंड, वजन मापने वाली डिजिटल मशीन व एक छोटा चाकू बरामद किया गया, शराब, स्मैक व हेरोइन कारोबारियों के खिलाफ अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र में सघन अभियान चलाया जा रहा है, पूछताछ के बाद तीनों कारोबारियों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।