Votes of the candidates standing on 6 posts in 6 halls will be counted 16 tables have been made in each hall
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ एजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया कि 6 पदों के मतों की गिनती के लिए मोहनिया बाजार समिति के 6 हाल में व्यवस्था की गई है, मतों की गिनती सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी, जिसके तहत मतगणना हॉल संख्या एक में जिला परिषद सदस्य के लिए 1 से 16 नंबर के टेबल पर एक साथ पूरे 1 पंचायत में उस पद के लिए डाले गए मतों की गिनती की जाएगी।
इसी तरह हाल संख्या दो में टेबल संख्या 17 से 32 तक पंचायत समिति सदस्य पद के लिए ईवीएम के माध्यम से किए गए मतदान के मतों की गिनती होगी, वही मतगणना हॉल संख्या तीन में वार्ड सदस्य पद के लिए टेबल संख्या 33 से 48 तक पर डाले गए मतों की गिनती होगी, जबकि मतगणना हॉल संख्या चार में मुखिया पद के लिए डाले गए ईवीएम के माध्यम से मतो की गिनती टेबल संख्या 49 से 60 नंबर की टेबल पर किया जाना है।
वही मतगणना हॉल संख्या 5 में एवं 6 में बैलेट पेपर के माध्यम से किए गए पंच एवं सरपंच के लिए मतों की गिनती होगी, जिसके लिए मतगणना हॉल संख्या 5 में 16 टेबल लगाए गए हैं, जो टेबल संख्या 61 से 75 तक है, जिसमें 8 टेबल पर पंच के लिए एवं आठ टेबल पर सरपंच पद के लिए डाले गए वोटों की गिनती होगी। वही हॉल संख्या 6 में टेबल संख्या 76 से 90 तक 8 टेबल पर पंच के लिए एवं 8 टेबल पर सरपंच पद के लिए डाले गए मतों की गिनती होगी।
चैनपुर प्रखंड में कुल 16 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ है, सभी 6 पदों के लिए 6 हॉल में मतगणना किया जाना है प्रत्येक राउंड में पंचायत के सभी पदों पर खड़े प्रत्याशियों के मतों की गिनती होगी। मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों को अंतिम नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा चुका है।