Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदुरना में छत पर खेल रहा एक छह वर्षीय बच्चा बाउंड्री बाल के पास से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया जिस कारण बच्चें के सर में गंभीर चोटे आई हैं, चैनपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में रेफर किया गया है, घायल बच्चे की पहचान शुभम कुमार पिता प्रदीप सिंह ग्राम मदुरना के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया 6 वर्षीय बच्चा शुभम छत पर खेल रहा था तभी एक तल्ला छत के बाउंड्री के समीप से नीचे गिर गया सर के बल गिरने के कारण सर में गंभीर चोटे आई हैं साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें हैं जहां से आनन-फानन में परिजनों के द्वारा चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, बच्चे की स्थिति गंभीर थी, भभुआ सदर अस्पताल से भी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, परिजनों के द्वारा बच्चें को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया है।





















