Homeचैनपुर6 दिनों से लापता है पति, पत्नी ने जताया अनहोनी की आशंका

6 दिनों से लापता है पति, पत्नी ने जताया अनहोनी की आशंका

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोइदी के निवासी एक व्यक्ति 6 दिनों से लापता है, अनहोनी की आशंका जताते हुए लापता व्यक्ति की पत्नी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए गुहार लगाई गई है, लापता व्यक्ति की पहचान कमलेश सिंह के रूप में की गई है जो ग्राम कोइदी के निवासी हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सरपंच बाबूलाल बिंद
सरपंच बाबूलाल बिंद

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए कमलेश सिंह की पत्नी कुंती देवी के द्वारा बताया गया 16 मार्च की तिथि को कमलेश सिंह भभुआ न्यायालय में कुछ कार्य से गए थे, जहां से वापस हाटा पहुंचकर कुछ कपड़े की खरीदारी किए जिसके बाद वह ग्राम डुमरिया प्यारे नाम के व्यक्ति के यहां पहुंचे जहां बाइक खड़ी किए है, जिसके बाद से वह लापता है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]

घर के सदस्य में पति-पत्नी एंव एक 7 वर्षीय बच्ची है जिस कारण से कुंती देवी खोज बीन करने में समर्थ नहीं हो सकी, पत्नी के द्वारा किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है, जिसके बाद गांव के सरपंच बाबूलाल बिंद के साथ चैनपुर थाने पहुंचकर शिकायत की है।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी लेने पर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू सिंह के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर मामले में जांच की जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”73″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments