Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कारोबारी के यहां छापेमारी की जहां से 55 पुड़िया हीरोइन, पुड़िया बनाने वाला कागज और चम्मच बरामद हुआ है जिसके बाद पुलिस ने कारोबारी मोहम्मद कमरुद्दीन कुरैशी उर्फ भोला को गिरफ्तार कर लिया, बरामद हीरोइन का कुल वजन 12.4 ग्राम है पुलिस ने कारोबारी से पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया।
बेलौड़ी गांव से उक्त आरोपी की गिरफ्तारी से यह बात स्पष्ट हो गई है कि मोहनिया में एक बार फिर हीरोइन कारोबारी सक्रिय हो गए हैं जो पुलिस को चुनौती देते हुए हीरोइन का कारोबार कर रहे हैं कभी मोहनिया का नाम हीरोइन के लिए अंतरराष्ट्रीय मंडी के रूप में चर्चित था यहाँ पाकिस्तान तक से हीरोइन आती थी तब इस धंधे में बड़े-बड़े सफेदपोश लोग शामिल थे, मोहनिया पुलिस का दावा है कि नशा के अवैध कारोबारियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है मोहनिया को फिर से कोई हीरोइन का बाजार नहीं बनने दिया जाएगा।