Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करकटगढ़ पहाड़ की तलहटी के पास से चैनपुर पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में महुआ से निर्मित शराब के साथ चार शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है, मौके पर से शराब कारोबार में उपयोग किए जाने वाले दो बाइक को भी जब्त किया गया है, गिरफ्तार लोगों में मनीष यादव एवं अवनीश यादव दोनों की पिता राजकुमार यादव, महेंद्र यादव पिता कमला यादव एवं अपीन यादव पिता मोहन यादव सभी ग्राम लोहरा के निवासी का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, सूचना मिली थी करकटगढ़ पहाड़ की तरफ से कुछ शराब कारोबारी भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहे हैं, करकटगढ़ पहाड़ की तलहटी के नीचे जब पुलिस पहुंची तो दो बाइकों पर चार लोग सवार थे, जिनके पास जूट के बोरे मौजूद थे, पुलिस को देकर सभी भागने लगे, जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से दौड़ाकर पकड़ा गया।
जांच पड़ताल की गई तो बोरे में महुआ से निर्मित शराब एक-एक लीटर के पॉलीथिन में पैक किया हुआ पाया गया, जो कुल 510 लीटर था, मौके पर से शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करते हुए चारों को चैनपुर थाना लाने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांच करवाकर उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया एवं गिरफ्तार कारोबारियों के निशानदेही पर छापेमारी जारी है।