Homeचैनपुर50% भी नहीं हो सका गया स्नातक निर्वाचन के लिए मतदान

50% भी नहीं हो सका गया स्नातक निर्वाचन के लिए मतदान

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार सुबह 8:00 बजे शिक्षक निर्वाचन एवं स्नातक निर्वाचन के लिए मतदान प्रारंभ हुआ मतदान के लिए प्रखंड कार्यालय में 2 बूथ बनाए गए थे, शुरुआती दौर में तो मतदान करने वालों की संख्या नगण्य रही दोपहर 12 बजे के बाद धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या में बढ़ने लगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH NAYESUBAH

वही विधि व्यवस्था के जांच के लिए कैमूर एसपी और डीएम चैनपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद मौजूद मतदान कर्मियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए, सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहा।

चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में स्नातक निर्वाचन के लिए कुल 1193 मतदाताओं की संख्या है, जिसमें निर्धारित समय अवधि तक कुल 533 यानी 44% मतदाताओं के द्वारा अपने मत का प्रयोग किया गया है, जिसमें 457 पुरुष जबकि 76 महिलाएं मतदान की है, वही शिक्षक निर्वाचन के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 75 है जिसमें 72 शिक्षकों के द्वारा अपने मतों का प्रयोग किया है, इस तरह कुल 96% मतदान संपन्न हुआ है, मतदान संपन्न होने के उपरांत पीठासीन पदाधिकारी की मौजूदगी में बैलट बॉक्स को सील करते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच गया वज्रगृह में जमा करने के लिए ले जाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments