Bihar: भागलपुर पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा पुलिस के द्वारा हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामलों में आरोपित 50 हजार रुपये का ईनामी कुख्यात आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम उसे बीते 29 दिसंबर 2023 को मटन शॉप चलाने वाले मुहम्मद लड्डू कुरैशी से 1 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में सरगर्मी से तलाश रही थी। दरसल कुख्यात आफताब एक मटन शॉप संचालक से रंगदारी माँगा था एवं नहीं देने पर दिनदहाड़े मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के मियां साहब के मैदान में चार साथियों फरहान, मुहम्मद छोटू और सद्दाम के साथ मौके पर पहुंच अंधाधुंध गोलियां दागी थी। बमों के भी धमाके किए थे। जिसमे लड्डू कुरैशी और उसके 8 वर्षीय भांजे अयान को गोली लगी थी। जिसे लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित कर रखी थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सिटी एसपी डा.के रामदास की निगरानी में गठित इस पुलिस टीम में तकनीकी सेल डीआइयू के प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, हबीबपुर इंस्पेक्टर पंकज कुमार राउत, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर धीरेंद्र यादव, परमेश्वर सहनी, अभय कुमार, सुशील राज, मुहम्मद एजाज रिजवी, बच्चन राम, अभिमन्यु कुमार सिंह आदि शामिल थे। वही वर्तमान में बीते 11 नवंबर को हुसैनाबाद निवासी मुहम्मद बब्बन से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने की घटना हुई थी। जिसको लेकर मोजाहिदपुर पुलिस भी सतर्क थी। वही 17 नवंबर 2024 को आफताब के कोलकाता से भागलपुर आने की सुचना पुलिस की विशेष टीम को मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने हबीबपुर थानाक्षेत्र स्थित आफताब के घर की निगरानी बढ़ा दी। जिसके बाद 17 नवंबर की देर शाम उसे दक्षिणी खंड से दबोच ने में पुलिस कामयाब रही। इस बड़ी उपलब्धि की जानकारी सिटी एसपी डा.के रामदास ने सोमवार की देर शाम मीडिया को दी है।
कुख्यात आफताब की गिरफ्तारी से मोजाहिदपुर में मटन कारोबार से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली है। मियां साहब का मैदान से कमेला तक रोज मांस बेच अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाने वाले मांस कारोबारियों का अपराधियों ने जीना हराम कर रखा था। मांस बेचने वालों को अपराधियों ने टारगेट में ले रखा था। आफताब और उसके साथियों ने उन्हें मांस बेचने के एवज में 20 हजार रुपये से लाख, दो लाख रुपये तक की रंगदारी की रकम पहुंचाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था। बड़े जानवर से निकलने वाले कन्ना किताब के धंधे में लगे कुछ कारोबारी उसके खास निशाने पर थे। कुख्यात आफताब ने पूछताछ में अपने कई साथियों के नाम पुलिस टीम को बताया है जो रंगदारी, मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल हैं। पुलिस टीम उससे मिली जानकारी का सत्यापन कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।