Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही पीड़ित बच्चि के साथ हुए इस हैवानियत से आक्रोशित लोगों के द्वारा आरोपित को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर हो-हंगामा भी किया गया। इस दौरान सदर एसडीओ रंजीत कुमार सिंह के द्वारा थाना पहुंच मामले की जांच की गई एवं आक्रोशित लोगों को समाझा-बुझाकर शांत कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गीधा थाना क्षेत्र के एक गांव की 10 वर्षीय बच्ची गणतंत्र दिवस को लेकर स्कूल में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेने गई हुई थी। इस दौरान घर लौटते समय आरोपित की गंदी नजर मासूम बच्ची पर पड़ गई। जिसके बाद उसने जबरन बच्ची को झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया। बाद में पीड़ित बच्ची ने स्वजनों को इस घटना की जानकारी दी।
जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित को अनुसूचित जाति टोला से धर दबोचा और पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलने पर गीधा पुलिस भी वहां पहुंच गई और भीड़ के चंगुल से आरोपित को छुड़ाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सूचना पर सदर एसडीओ रंजीत कुमार सिंह भी वहां पहुंच गए । देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण थाने पर एकत्रित हो गए। आरोपित को सुपुर्द करने और उसे फांसी की सजा देने की मांग करने लगे। इधर, एसडीपीओ ने बताया कि पीड़ित बच्ची और आरोपित एक ही गांव के है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।