Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- क्रिकेट खेलने में बच्चों के बीच विवाद में बड़ों के बीच मारपीट 6 घायल
- शादी की नीयत से नाबालिग को भगा ले गया युवक
पूर्व निर्धारित इस कार्यक्रम को देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर अवस्थित भभुआ रोड स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में आरपीएफ व जीआरपी के पदाधिकारी व जवान तैनात थे, सोमवार को भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव के नेतृत्व में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता हाथ में झंडा बैनर लिए मोहनिया बाजार का भ्रमण करते हुए भभुआ रोड स्टेशन पहुंचे नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे।
- मुश्किलों से भरी होगी BJP की तीसरी पारी, अटल सरकार लोग कर रहे है याद
- फर्जी सिम लेने वाले पर होगा 50 लाख का जुर्माना 3 साल कैद
तभी स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या दो पर हावड़ा कालका मेल आकर रुकी जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता ट्रेन के सामने रेल पटरी पर खड़े हो गए, ट्रेन कि खुलने का समय होते ही आरपीएफ व जीआरपी के पदाधिकारी व जवानो ने उन्हें रेल पटरी से हटाया तब जाकर ट्रेन खुली।
- बिहार के कई जिलों में वज्रपात व आंधी-पानी से पेड़, दीवार एवं कर्कट गिरने से 31 की मौत
- बिहार के विभिन्न विभागों में होंगी 27370 पदों पर नियुक्तियां
दरअसल सोमवार को जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव के निर्देश पर किसानों के समर्थन में 5 सूत्री मांगों को ले चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया था, इसी के आलोक में भभुआ रोड स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन के साथ ट्रेन रोका गया, किसानों को अन्नदाता कहा जाता है, इनसे ही देश में समृद्धि है, पद पदाधिकारी है, नेता है, केंद्र सरकार किसानों का शोषण कर रही है, विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने काले कृषि कानून को वापस ले लिया है, इस दौरान सैकड़ों किसानों की मौत हो गई, लाचार किसान भगवान भरोसे हैं, जब तक किसानों को सरकार से न्याय नहीं मिल जाता तब तक जन अधिकार पार्टी किसानों के साथ खड़ी है।
- ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल
- गृह स्वामी ने भाग रहे 4 चोरो को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
बिहार में खाद और बीज के लिए किसान भटक रहे हैं, रवि और खरीफ फसल के समय में किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है, 5 सूत्री मांगों में एमएसपी की गारंटी देना, समय से किसानों को खाद बीज की आपूर्ति करना, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना, वार्ड सचिव को नौकरी स्थाई करना एवं पंचायत प्रतिनिधियों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराना शामिल है।
- पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 3 भाईयो में सबसे बड़े थे मनीष रंजन
- मां का दाह्य संस्कार करने कार से बक्सर जा रहे पुत्र समेत 3 की दुर्घटना में मौत
वार्ड सचिव 2 साल तक की नौकरी कर रहे हैं तब उन्हें हटा दिया जा रहा है जो नियोजित नहीं है, बिहार में अब तक कई जनप्रतिनिधियों की हत्या हो चुकी है, इससे दहशत का माहौल है, सरकार जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा दे, इस कार्यक्रम में जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष शास्त्री यादव, रामविलास यादव, दीपक यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।