Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर मुजावर टोला के निवासी एक व्यक्ति के साथ ट्रक बिक्री के नाम पर 5 लाख 85 हजार रुपए धोखाघड़ी करने का मामला सामने आया है, आवेदक के अनुसार पैसों की धोखाघड़ी आवेदक के दो पार्टनर के द्वारा ही किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
धोखाधड़ी को लेकर की गई शिकायत में चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुजावर टोला के निवासी साहेब जमा खान पिता मुर्तुजा खान ने बताया है राजकुमार मिश्रा पिता बालमुकुंद मिश्रा जो झारखंड थाना हंटरगंज जिला चतरा ग्राम सुगी के निवासी एवं अरविंद कुमार पिता लालमुनी साही झारखंड जिला हजारीबाग थाना चंपारण ग्राम सिधौरादा के साथ व्यापार को लेकर जान पहचान है, दोनों पार्टनर के साथ में कई ट्रक साझे में चलते है।
कुछ समय पूर्व दोनों पार्टनरों के द्वारा बताया गया कि वह एक ट्रक 12 चक्का जिसकी कीमत 11 लाख 50 हजार है, वह बेच रहे हैं, जिसे लेने के लिए साहेब जमा खान तैयार हो गए, जिसके बाद दो अलग-अलग खातों से 5 लाख 85 हजार रुपए राजकुमार मिश्रा के खाते में भुगतान किया गया साथ ही कुछ ब्लैंक चेक भी उन लोगों को दिया गया था कि अगर समय पर बाकी पैसा भुगतान न हो तो वह लोग चेक के माध्यम से ले ले।
पैसा भुगतान के काफी समय बाद भी उन लोगों के द्वारा ट्रक साहेब जमा खान के नाम पर ट्रांसफर नहीं किया गया ना ही पैसे वापस किए गए, काफी इंतजार के बाद भी जब पैसा वापस नहीं किया गया तो फोन पर मामले से संबंधित जानकारी ली गई तो उन लोगों के द्वारा गाली गलौज करके पैसा वापस नहीं करने की बात बताई गई, थक हारकर पीड़ित युवक के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया ट्रक बिक्री के नाम पर पैसे की लेनदेन के मामले में हुई धोखाधड़ी को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में जांच की जा रही है।