Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा नगर पंचायत में 3 दिन पूर्व एक विवाहिता को ससुराल वालों के द्वारा दहेज में 5 लाख नगद एवं 2 डिसमिल जमीन ना मिलने से विवाहिता के ऊपर मिट्टी तेल डालकर जिंदा जला देने का आरोप मृतिका के भाई के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते लगाया गया था, मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार चल रहा है पति लल्लू गौड़ पिता रामप्रवेश गौड़ को गिरफ्तार कर ली है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको याद दिला दें 24 फरवरी 2022 की तिथि को हाटा गवई के निवासी लल्लू गौड़ की पत्नी रेशमा देवी के आग में जल जाने का मामला सामने आया था, बताया जा रहा है कि घर के लोगों के द्वारा इलाज के लिए कहीं ले जाया गया था, मगर ले जाने के क्रम में ही विवाहिता की मौत हो गई थी, 25 फरवरी को लोगों के द्वारा दाह संस्कार की तैयारी की जा रही थी।
तभी रेशमा देवी के भाई हरवन गौड़ को यह जानकारी मिली कि इनके बहन की मिट्टी तेल डाल कर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई, तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में ले लिया इस मामले में मृतका के भाई के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए मृतका रेशम देवी के पति लल्लू गौड़ एवं भैंसुर सतेंद्र और गोतिनी एवं सास के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी
मामले में आरोप लगाया गया था कि ससुराल वालों के द्वारा 5 लाख नगद एवं 2 डिसमिल जमीन शादी के बाद दोबारा फिर से मांग की जाने लगी थी, नहीं पूरा होने की स्थिति में मिट्टी तेल डालकर जिंदा जला दिया गया, जिसके उपरांत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई प्रारंभ किया गया।
इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मृतका के भाई के द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही थी मगर सभी लोग फरार थे गुप्त सूचना के आधार पर मृतका के पति लल्लू गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है गिरफ्तार युवक को मेडिकल जांच करवाने के उपरांत ने उन्हें जेल भेज दिया गया।