Homeदरभंगा5 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

5 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

Bihar: दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की रात कमरौली में 5 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी, महिला ने बेटे के बर्थडे का बहाना बनाकर पति को पोल्ट्री फॉर्म बुलाया प्रेमी के साथ मिलकर बिजली के खंभे में पति के दोनों हाथ बांधकर धारदार हथियार और ईंट-पत्थर से जमकर पिटाई की, जिसने पति राम कुमार साह उर्फ मुन्ना साह गंभीर रूप से घायल हो गया जहां से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां दौरान उनकी मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

घटना को पत्नी संगीता देवी और प्रेमी कुंदन लाल दास ने अंजाम दिया है पुलिस ने शनिवार की सुबह दोनों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे पूछताछ की जा रही है थानाध्यक्ष के अनुसार पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद था इस विवाद के वजह से ही पिछले 1 महीने से पत्नी अपने प्रेमी के पोल्ट्री फॉर्म पर रह रही थी, शुक्रवार की शाम संगीता ने बेटे के बर्थडे के बहने पति को पोल्ट्री फॉर्म पर बुलाई राम कुमार साह पोल्ट्री फॉर्म पहुंचा तो उसकी हत्या कर दी।

गिरफ्तार आरोपी कुंदन लाल दास दरभंगा में रेलवे प्वाइंट मैन पद पर कार्यरत है कुंदन लाल का 2016 में मधुबनी पंडौल थाना के कमलपुर गांव में उदय कुमार दास की बेटी पूजा कुमारी से शादी हुई है लेकिन कुंदन ने दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने लगी तो पूजा ने कुंदन लाल पर दहेज प्रताड़ना का केस सिमरी थाने में दर्ज कराई थी, जिसमें कुंदन लाल न्यायालय से जमानत पर है कुंदन लाल की अपनी पत्नी से सबंध ठीक नहीं होने के कारण वह संगीता देवी के संपर्क आ गया दोनों भरवाड़ा टोला स्थित पोल्ट्री फॉर्म में रह रहे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments