Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव में विद्युत टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए पांच उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है, जिनके ऊपर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह ने बताया है विद्युत चोरी पर लगाम लगाने के लिए सहायक विद्युत अभियंता भभुआ (ग्रामीण) इमरान अंसारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, साथ में क्षेत्रीय कामगार भी मौजूद थे।
प्रथम छापेमारी ग्राम मदरा में मुद्रिका बिंद पिता रामपति बिंद के यहां किया गया जहां मीटर बायपास करते हुए विद्युत चोरी किया जा रहा था विद्युत चोरी मामले में उनके ऊपर 14740 का जुर्माना किया गया।
दूसरी छापेमारी ग्राम मदरा में ही रीना देवी पति गुड्डू बिंद यहां किया गया उनके द्वारा भी मीटर बायपास करते हुए विद्युत चोरी किया जा रहा था जिनके ऊपर 5354 का जुर्माना किया गया है, जबकि 1115 पूर्व से बकाया है, बकाया राशि लेकर कल 6469 रुपए देय है।
तीसरी छापेमारी ग्राम खरिगांवा में मोती बिंद पिता लल्लन बिंद के यहां किया गया जिनका विद्युत कनेक्शन 9345 रुपए बकाया रहने के कारण काट दिया गया था, जिनके द्वारा चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था, जिनके ऊपर 9385 का जुर्माना किया गया है, बकाया राशि लेकर कल 18728 रुपए देय है।
चौथी छापेमारी ग्राम खारिगांवा में ही सुल्तान शाह पिता दिहल शाह के यहां किया गया, इनके द्वारा बिना विद्युत कनेक्शन लिए विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था जिनके ऊपर 12292 का जुर्माना किया गया है।
वहीं पांचवीं छापेमारी नपं हाटा में रहीम अंसारी पिता मोहम्मद हनीफ के यहां की गई जिनके द्वारा मीटर बायपास करते हुए (बिरयानी शॉप) का संचालन किया जा रहा था, जिनके ऊपर 75318 का जुर्माना किया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया विद्युत चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।