Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा से पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए एक धंधेबाज को 42 पीस देसी शराब के टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना मिली थी ग्राम भदौरा में, मुलई बिंद पिता विल्टू बिंद के द्वारा अपने घर के ही सामने नीम के पेड़ के नीचे छुपा कर रखे गए शराब को बेच रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल छापेमारी की गई।
छापेमारी के क्रम में मुलई बिंदु को शराब बेचते हुए पाया गया, जो पुलिस को देखकर मौके पर से भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया, जांच के दौरान धंधेबाज के पास से 42 पीस ब्लू लाइम प्रत्येक 200ml के टेट्रा पैक 42 पीस बरामद किए गए, जिसे चैनपुर थाना लाने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांच करवाकर उसे भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।