Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगांवा चौक के समीप जांच के दौरान डीजल के डब्बे में छुपा कर ले जाए जा रहे अंग्रेजी शराब को चैनपुर पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया है, जबकि इस कार्य में जुटे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वही कारोबार में उपयोग किए जाने वाले बाइक को भी पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया खरिगांवा चौक के समीप नवरात्रि पर्व एवं नगर पंचायत चुनाव को लेकर जांच चल रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति पहुंचे जिन्होंने 20 लीटर तेल के डिब्बे में शराब छुपा रखा था, शुरुआती दौर में जब उक्त लोगों से पूछा गया कि डब्बे में क्या है तो उन लोगों ने बताया कि इसमें डीजल है मगर जितने आराम से उन लोगों ने डब्बे को ले रखा था जिस कारण पुलिस को संदेह हुआ और डब्बे के ढक्कन को खोल कर चेक किया गया तो अंदर शराब था।
मौके पर से शराब को जब्त करते हुए दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में एक व्यक्ति का नाम अनिल पासवान पिता नंदू पासवान जबकि दूसरा मुकेश साह पिता जयप्रकाश साह दोनों ग्राम मदुरना के निवासी हैं, जब डब्बे को उठाकर जांच किया गया तो डब्बे के निकले तल्ले को काटकर ढक्कन हुआ बनाया गया था, जिसमें 42 पीस 8 पीएम का प्रत्येक 180ml टेट्रा पैक छिपाया गया था, कार्रवाई करते हुए मौके पर से शराब कार्य में उपयोग आने वाले बाइक को भी जब्त कर लिया गया, कारोबारियों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।