Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में स्थित प्रजापति वाटिका में बुधवार कैमूर के पूर्व डीएम अरविंद कुमार सिंह चार दिवसीय जनसंवाद यात्रा पर पहुंचे, मौके पर लल्लन प्रसाद पूर्व आईएएस अधिकारी एवं शंभू किशोर मलिक पूर्व आईएएस अधिकारी एवं पीएनबी महाप्रबंधक, रामविलास पासवान एवं सुरेश शर्मा बीएसएस सेवा निर्मित एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजू खान उर्फ अरशद दीवान खान, मनी सिंह चांद जिला परिषद, दिलीप कुमार उपाध्याय सहित कई गणमान्य लोग साथ में मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व डीएम अरविंद कुमार सिंह के द्वारा बताया गया 75 साल में सभी पार्टियों को आप लोगों ने देखा है, ऐसा नहीं है कि बिहार में विकास नहीं हुआ है या देश में विकास नहीं हुआ है मगर जिस रफ्तार में देश का विकास होना चाहिए उसकी कमी आज भी है, बिहार के लोग दूसरे राज्यों में पहुंचकर मजदूरी का कार्य करते हैं, रोजगार का अभाव है, प्रशांत किशोर के द्वारा जन सुराज के तहत बिहार की यात्रा की जा रही है उसी के तहत प्रशांत किशोर पूर्व डीएम अरविंद सिंह के पास में पहुंचे थे और आग्रह किया था।
बिहार के वैसे लोगों को राजनीति में आगे आना चाहिए जो निस्वार्थ भाव से ईमानदारी से लोगों की सेवा कर सके, उन्हीं के मुहिम में यह भी जुड़े हैं, जब यह कैमूर में थे तो कई मुश्किल भरे कार्य कैमूर वासियों के सहयोग से इन्होंने पूरा किया था और कैमूर में क्लीन कैमूर ग्रीन कैमूर का नारा देते हुए अभियान चलाया था, जिसमें सभी लोग जुड़े थे।
उसी तर्ज पर क्लीन बिहार ग्रीन बिहार और न्यू बिहार का संकल्प लेकर पहुंचे हैं, इसको बनाने में सभी लोगों से सहयोग की अपील की गई, पूर्व डीएम के द्वारा कहा गया आप सभी लोग अपने क्षेत्र के वैसे लोगों को आगे बढ़ाएं जो ईमानदार छवि के हैं जुझारू है समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं, अपने क्षेत्र के विकास के लिए बागडोर उनके हाथों में सौंपे, जात पात की राजनीति से आप कब तक बंधे रहेंगे एक बार जात पात की राजनीति से अलग हटकर जात-पात से ऊपर उठकर वोट करें।
इसी जन जागरण के लिए चार दिवसीय जनसंवाद पर यह कैमूर पहुंचे हैं, वही हाटा नगर पंचायत में जनसंवाद के कार्यक्रम के बाद पुर्व डीएम अरविंद कुमार सिंह के द्वारा बिऊर मानपुर, करजी एवं चैनपुर के संस्कारम विद्यालय में भी जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया, आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौके पर सिंहासन जयसवाल, अजीत श्रीवास्तव, अनिल केसरी, संदीप उपाध्याय, राजू सेठ, डिंपल जयसवाल, चैनपुर जिला पार्षद बुल्लू मस्ताना सहित काफी संख्या में स्थानी ग्रामीण और समाजसेवी मौके पर मौजूद रहे।