Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर एवं चांद थाना क्षेत्र के चार अलग-अलग जगह खेतों में आग लग गई जिस कारण से गेहूं की डंठल सहित 4 एकड़ से अधिक तैयार फसल जलकर राख हो जाने का मामला सामने आया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


चैनपुर अग्निशामक कर्मी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, नौघरा में हरिराम, माजिद खान, सुरेंद्र मल्लाह, फस्सु खान, जियाउ साह के खेत में आग लग गई जिस कारण से 3 एकड़ से अधिक की खेतों में गेहूं के तैयार फसल जल गई, आग लगने की बात ग्रामीणों के द्वारा विद्युत तार के टकराने से गिरी चिंगारी के कारण बताई गई है, सूचना मिलने पर तत्काल दमकल वाहन को लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया, जिससे आसपास के अन्य खेतों में लगी गेहूं की तैयार फसल जलने से बच गए।
वापस आते ही सूचना मिली कि ग्राम नरसिंहपुर में कुछ लोगों के द्वारा गेहूं के डंठल में आग लगा दिया गया है, आग काफी तेजी से फैल रही थी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया गया, जबकि तीसरी घटना ग्राम सिकंदरपुर में घटित हुई है वहां भी हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई के बाद खेतों में बचे फसल के अवशेष में आग लग गई थी, जिसे बुझाते हुए आग फैलने से रोक दिया गया है, डंठल में आग लगने की बात पर ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है किसी के द्वारा जलती हुई बीड़ी फेंक देने से आग लगने की घटना घटित हुई है।
चौथा आग लगने की घटना चांद थाना क्षेत्र के चांद गांव के उत्तर सिवान में लगी जहां हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई के दौरान अचानक हार्वेस्टर में आग लग गई, हार्वेस्टर के आग से खेत में मौजूद गेहूं की फसल में भी आग पकड़ लिया और आग तेज हवा के कारण काफी तेजी से फैलते हुए जलने लगा, सूचना पर तत्काल मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया गया, आग लगने के कारण राम अवध शर्मा एवं जैन भगत का एक बिगहा के करीब में गेहूं जल जाने की बात बताई जा रही है जबकि आग लगने से हार्वेस्टर को भी काफी क्षति पहुंची है।