Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस के द्वारा शराब बिक्री की सूचना पर की गई छापेमारी में 35 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक शराब कारोबारी जो बाइक खड़ी कर शराब बेच रहा था और पुलिस को देख मौके पर से भाग निकला उसकी बाइक जब्त करते हुए 45 पीस देसी शराब बरामद किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बडीहा में पुलिस को सूचना मिली कि वहां एक महिला महुआ से निर्मित शराब बेच रही है, जब छापेमारी की गई और महिला को पकड़कर पूछताछ किया गया तो महिला की निशानदेही पर घर के पीछे प्लास्टिक के बोरे में छुपा के रखा गया 35 लीटर प्लास्टिक पॉलिथीन में पैक किया हुआ शराब बरामद किया गया, जहां मौके पर से गिरफ्तार कर महिला को थाने ले गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”60″ order=”desc”]
वहीं दूसरी छापेमारी नंदना नहर पुल के समीप पुलिस के द्वारा की गई, सूचना मिली थी कि ग्राम सरैया के निवासी सुदर्शन खरवार पिता अयोध्या खरवार अपनी बाइक खड़ी कर शराब बेच रहे हैं, सूचना पर तत्काल छापेमारी की गई, पुलिस की पकड़ से बचने के लिए शराब कारोबारी मौके पर से भाग निकला, जांच के दौरान बाइक की डिक्की से 45 पीस ब्लू लाइम देसी शराब बरामद किया गया प्रत्येक 180ml, शराब बिक्री व तस्करी में इस्तेमाल बाइक को भी मौके पर से जब्त कर थाने लाया गया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी ने बताया, ग्राम बडीहा से गिरफ्तार महिला हेमंती देवी पति शंभू यादव जो 35 लीटर महुआ से निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार हुई है, पूर्व में भी शराब बेचने के मामले में जेल जा चुकी है, हाल ही में जमानत पर छुटी थी, दोबारा फिर से शराब बेच रही थी, दूसरा मामला नंदना पुल के समीप का है , कारोबारी सुदर्शन खरवार बाइक खड़ी कर शराब बेच रहा था, वहां से शराब बरामद करते हुए बाइक को जब्त कर थाने लाया गया है, जबकि कारोबारी पुलिस को देखकर भागने में कामयाब हो गया था, कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जबकि महिला को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]