Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित जानकारी देते हुए वाराणसी कर्णघंटा चौक के निवासी नावों पान्जा पिता ऋषिकेश पान्जा ने बताया है, यह वाराणसी में सोने के जेवर बनाने का कार्य करते हैं, 2 वर्ष पूर्व से इनकी जान पहचान नगर पंचायत हाटा में स्थित मन्सी ज्वेलर्स के मलिक पंकज सोनी पिता अशोक सोनी उर्फ मामा से हुई, पंकज सोनी के द्वारा नावों पान्जा के यहां से कई बार सोने के बनाए गए गहने बेचने के लिए लाया गया जिसका भुगतान भी उनके द्वारा किया गया, जिससे पंकज सोनी पर नावों पान्जा का विश्वास बन गया, इसके बाद 20 सितंबर 2024 तक नावों पान्जा द्वारा पंकज सोनी को 374.184 ग्राम सोने का गहना बना कर दिया गया जिसमें पंकज सोनी के द्वारा 32.964 ग्राम का पैसा दिया गया, 341.220 का पैसा बाद में देने की बात कही गई।
इसके बाद तकादा करने पर पंकज सोनी के द्वारा पैसा नहीं दिया गया तो नावों पान्जा वाराणसी से अपने कुछ सहयोगियों के साथ पंकज सोनी के दुकान पर पहुंचे और बकाया पैसा की मांग की, जिस पर पंकज सोनी तैश में आ गए और गाली गलौज करते हुए दुकान से बाहर भगा दिया, धमकी दिया कि दोबारा तकादा करने आए तो जान गंवाना पड़ेगा तुम्हारी हत्या कर यही जंगल में फेंक देंगे किसी को पता भी नहीं चलेगा, इस तरह पंकज सोनी के द्वारा विश्वासघात करते हुए 341.220 ग्राम के सोने का गहना हड़प लिए, इसके बाद मामले को लेकर नावों पान्जा के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया गहने के बकाया पैसा ना देने गाली गलौज और जान मारने की धमकी को लेकर दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।