Homeबिहार32 साल से लालू का डर दिखा BJP और BJP का डर...

32 साल से लालू का डर दिखा BJP और BJP का डर दिखा लालू वोट लेते रहे

Bihar: जनसुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 32 सालों से लालू यादव का डर दिखाकर भाजपा वोट लेती रही और भाजपा का डर दिखाकर लालू वोट लेते रहे हैं, अगर यह जनसुराज अभियान अपने इस स्तर पर रहा तो यह जाति-धर्म की स्थिति खत्म हो जाएगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

आज जो भी इस तरीके के काम कर रहे हैं उनकी दुकानदारी बंद होने वाली है जब दुकानदारी बंद हो जाएगी तो स्वभाविक है कि लोग घबराएंगे और जब लोग घबराएंगे तो तीखी टिप्पणी करेंगे, नीतीश कुमार की उम्र हो गई है और राजनीतिक तौर पर आज वो अलग पड़ गए हैं।

उन्होंने कहा कि मैं कोई विधायक नहीं हूं, न मंत्री-अफसर हूं और न ही ठेकेदार हूं हर रोज 50 से 100 लोगों के साथ गांव-गांव पैदल घूम रहा हूं मैं न कोई भीड़ करता हूं न ही कोई रैली करता हूं अगर इस पदयात्रा की कोई ताकत ही नहीं है तो नेताओं को टिप्पणी करने की जरूरत ही क्या है, आज जो इसका विरोध कर रहे हैं उनको पता है कि जमीन में इसकी ताकत कितनी है, अगर यह पदयात्रा ऐसे ही चलता रहा तो आप देखेंगे जन बल के आगे कोई ताकत नहीं टिकेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments