Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोराडीह में शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए महुआ से निर्मित शराब के साथ शराब धंधेबाज सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी ग्राम खोराडीह के निवासी रामकृत बिंद पिता देवन बिंद के द्वारा महुआ से निर्मित शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है, मौके पर पहुंची पुलिस को देख शराब धंधेबाज मौके पर से भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया, तलाशी के दौरान सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में से एक-एक लीटर के पैक में कुल 32 पीस महुआ से निर्मित शराब पैक किया हुआ बरामद किया गया, बरामद शराब सहित धंधेबाज को चैनपुर थाना लाया गया प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांच करवाने के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वहीं थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ में शराब के नशे में शोर-शराबा और हंगामा करते चार लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार सभी लोग चांद थाना क्षेत्र के ग्राम सोंगर के निवासी हैं।
सूचना मिली थी ग्राम रामगढ़ में चार लोग शराब के नशे में है जो काफी शोर-शराबा और हंगामा कर रहे हैं सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची जब संबंधित लोगों को पकड़कर पूछताछ किया जाने लगा तो उन लोगों ने अपना नाम संजय चौहान पिता मंगल चौहान, इंदल चौहान पिता चिरकुट चौहान, मनु चौहान पिता वशिष्ठ चौहान, नथुनी चौहान पिता रामेश चौहान सभी चांद थाना क्षेत्र के ग्राम सोंगर के निवासी बताएं।
पूछताछ के क्रम में सभी लोगों के मुंह से काफी तेज शराब के महक आ रही थी, जिन्हें थाना लाने के बाद चैनपुर सीएचसी में भेजकर मेडिकल जांच कराया गया, जहां सभी लोगों के अत्यधिक शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई, जिनके ऊपर कार्रवाई करते हुए उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।