Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने पटना शहर के नेहरू पथ पर डॉ राम मनोहर लोहिया पथ चक्र के निर्माण कार्य के लिए 675 करोड़ रुपए से अधिक की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। इस योजना के पूरा होने से पटना के लोगों को नेहरू पथ पर ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी साथी सुगम एवं सुरक्षित आवागमन उनके लिए उपलब्ध हो सकेगा। मंत्रिमंडल ने पटना में एम्स से दीघा रेल सह सड़क पुल के पटना छोर तक दो लेन की सड़क एवं 4 लेन एलिवेटेड निर्माण के लिए 1368 करोड रुपए मंजूर किए हैं। योजना से जेपी गंगा पथ एवं एम्स पटना आने जाने से ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति तथा सुगम एवं सुरक्षित आवागमन उपलब्ध हो सकेगा। वही छपरा जिला में गांधी चौक से नगर पालिका चौक तक फ्लाईओवर के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। जिस पर करीब 696 करोड रुपए की राशि खर्च होगी। मंत्रिमंडल ने माना है कि सुपौल जिला में भूजल स्तर में गिरावट आई है साथ ही यहां के पानी में आयरन की मात्रा भी अधिक है।
जिसके लिए 23 पंचायत के 63 गांव के करीब 318 वार्डों में पेयजल आपूर्ति की विद्यमान व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सुरसर नदी के जल के उपयोग से 27 एमएलडी एवं चार एमएलडी क्षमता की बहू ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण किया जाएगा। जिस पर करीब 320 करोड रुपए खर्च होंगे। साथ ही दरभंगा और गोपालगंज में नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। दो नए विद्यालयों की स्थापना के लिए मंत्रिमंडल ने एक-एक रुपए की टोकन राशि पर दोनों विद्यालयों के लिए जमीन स्वीकृत करने का निर्णय भी लिया है। मंत्रिमंडल ने पुनौराधाम स्थित माता जानकी मंदिर के लिए 50 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की पुनरीक्षित राशि स्वीकृत की है। पूर्व में जमीन अधिग्रहण के लिए 120 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी जिसे बढ़ाकर 165 करोड रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने बैठक में सात डॉक्टर के बर्खास्त करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है। यह डॉक्टर लंबे समय से सरकार को बिना बताएं सेवा से नदारत चल रहे हैं।