Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिला परिषद की भूमि पर बनने वाले इस मार्केट कांप्लेक्स में कुल 76 दुकान संचालित की जाएगी। जिसमे 64 दूकानें 15/10 तथा 12 दूकानें 10/06 साईज की होगी। इसके साथ ही सामने बस पड़ाव भी होगा। जो मोहनिया के तरफ से आने वाले वाहनों के लिए ठहराव स्थल होगा। जिप चेयरमैन ने बताया कि स्टेट क्वालिटी मानिटर,एस क्यू एम पटना के द्वारा नक्सा पास करने के बाद इसकी प्रक्रिया पूरी हुई है। प्रपोजल जिला परिषद को तीन माह पहले ही दे दिया गया था। यह कार्य संपन्न होने से प्रथम फेज में 76 लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो जाएगा। फुटपाथ पर जीवन यापन कर रहे दुकानदारों को अब कांप्लेक्स में दूकान संचालित करने का अवसर प्राप्त होगा। आगे उन्होंने कहा की जब मैंने जिला का कमान संभाला तभी से यहां पर नया कांप्लेक्स निर्माण की योजना मेरे जेहन में थी। अब यह कार्य शीघ्र ही शुरू होता दिख रहा है। आपको बता दें कि 60 के दशक से इस जिला परिषद की भूमि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित होता था।
रेफरल अस्पताल के निर्माण के बाद से यहां से स्वास्थ्य व्यवस्था हट गई थी। तब से इतने लंबे समय तक इस कैंपस में कुछ लोग अवैध कब्जा जमा रखे थे तथा कई घरों में लोग भूसा पुआल भी रखते थे। खाली पड़े स्थान पर लोग वाहन खड़ा करते थे। जिसमें चोरी छिनैती की घटनाएं घटती होती रहती थी। इसके निर्माण से अब निजात मिलेगी। रामगढ़ में जिला पार्षद की भूमि का क्षेत्रफल बड़ा होने के बाद भी किसी को ऐसी भूमि होने की जानकारी नहीं थी लेकिन जब से मैं इस जिला की कमान संभाली तो विकास को नीत नए आयाम को जोड़ने में जुट गई। जिसके कारण वही भूमि अब गुलजार होने जा रही है। ढाई साल में ही सब जगह जिला परिषद की भूमि दिखने लगी। जहां कुछ न कुछ योजना लागू होने लगी है।