Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वार प्राप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छापेमारी की गई। जंहा छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो लाटरी तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लाटरी तस्कर की पहचान महाराजगंज निवासी विकास कुमार उर्फ चंदू तथा बिट्टू रजक के रूप में की गई है। दोनों तस्करों के पास से एक बाइक, मोबाइल फोन तथा अवैध लाटरी टिकट बरामद किया गया।
गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ में लाटरी के एक संगठित गिरोह का पता चला है और यह भी पता चला है कि गिरफ्तार चंदू की लाटरी के मामले में पूर्व में भी संलिपिता रही है। 2019 में जमुई थाना के दो कांडों में वह जेल भेजा जा चुका है। दोनों के पास से बरामद लाटरी का अंकित मूल्य 32 लाख 435 रुपया है। पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला है कि इन सारी लाटरी का बाजार मूल्य अंकित मूल्य का 10 गुना है। पुलिस प्राप्त लाटरी के बैकवर्ड लिंकेज और फारवर्ड लिंकेज पर अनुसंधान कर रही है।