Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सात पैक्स में आगामी 3 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए नाम वापसी के साथ बचे हुए अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने बताया, नामांकन के लिए प्राप्त 115 आवेदनों की स्कूटी संपन्न होने के बाद नाम वापसी की तिथि पर करजांव पंचायत से तीन लोगों के द्वारा अपना नाम वापस लिया गया है जबकि मदुरना पैक्स से 1 सदस्य पद के लिए आवेदन को रिजेक्ट किया गया, जिसका मुख्य कारण था सदस्य पद से नामांकन करने वाली आशिया खातून का पैक्स मतदाता सूची में सह सदस्य में नाम है, सह सदस्य सिर्फ मतदान में हिस्सा ले सकते हैं, चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकते, जबकि करजांव पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिसमें चंदन उपाध्याय एवं प्रमोद उपाध्याय ने अध्यक्ष पद से अपना नामांकन वापस ले लिया है, जबकि सदस्य पद से विभूति पांडे के द्वारा अपना नाम वापस लिया गया है।
आगामी 3 दिसंबर को होने वाले पैक्स मतदान में 49 कार्यकारिणी सदस्य पद के अभ्यार्थी निर्विरोध चुन लिया गया है, जबकि 62 पदों पर आगामी 3 दिसंबर को चुनाव संपन्न होगा।
मदुरना पैक्स से कुल नामांकन की संख्या 24 थी, जिसमें एक नामांकन अस्वीकृत हुआ यहां तीन निर्विरोध चुने गए हैं 20 पदों पर मतदाता संपन्न होगा।
उदारामपुर पैक्स से कुल नामांकनों की संख्या 14 है इसमें 7 सदस्य पद के लिए निर्विरोध चुने गए है 7 पदों पर मतदाता संपन्न होगा।
करजांव पैक्स से कुल नामांकन की संख्या 15 है इसमें तीन लोगों के द्वारा नाम वापस लिया गया है 9 कार्यकारिणी सदस्य के अभ्यार्थी निर्विरोध चुने गए हैं, तीन पदों पर मतदाता होगा।
मंझुई पैक्स से कुल नामांकन की संख्या 23 है जिसमें एक निर्विरोध चुने गया है 22 पदों पर मतदाता होगा।
बिउर मानपुर पैक्स से 14 नामांकन है जहां से सदस्य पद के लिए 10 निर्विरोध चुने गए हैं चार पदों पर मतदाता होगा।
सिरबीट पैक्स से 11 लोगों के द्वारा नामांकन किया गया है 9 सदस्य पद के उम्मीदवार निर्विरोध है दो पदों पर मतदाता होगा।
रामगढ़ पैक्स से 14 नामांकन है जिसमें 10 सदस्य पद के लिए निर्विरोध है चार पदों पर मतदाता संपन्न होगा।