Homeकैमूर2599 लीटर शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार ,डीसीएम, टेंपो एवं अल्टो...

2599 लीटर शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार ,डीसीएम, टेंपो एवं अल्टो कार जब्त

Four smugglers arrested with 2599 liters of liquor, DCM, tempo and alto car seized

गिरफ्तार तस्कर बरामद शराब
गिरफ्तार तस्कर बरामद शराब

Bihar: कैमूर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए कुल 2599 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं गिरफ्तार तस्करों के पास से शराब की तस्करी में उपयोग किए जाने वाले एक डीसीएम ट्रक एक ऑटोरिक्शा (टेंपो) एवं एक अल्टो कार जब्त किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शराब बरामदगी से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक पहला मामला जीटी रोड डिडखिली बाजार स्थित टोलप्लाजा के समीप पुलिस ने 2460 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक अंतरप्रांतीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर डीसीएम ट्रक को जब्त किया है। तस्कर डीसीएम ट्रक में हरियाणा से शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार सीमा में प्रवेश कर रहे थे। डीसीएम ट्रक पर जैविक खाद की बोरी लोड किया पाया गया।

आशंका हुई तो डीसीएम ट्रक की तलासी ली । तलासी के दौरान पुलिस को ट्रक के अंदर शराब से भरी कार्टून मिला। शराब को हरियाणा के पानीपत जिले के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के आसन्द रोड निवासी बलजीत सिंह पिता होशियार सिंह डीसीएम ट्रक में रख कर ला रहे थे, डीसीएम के अंदर 750 एमएल का 684 बोतल ,375 एमएल का 1872 बोतल ,180 एमएल का 1968 बोतल , 750 एमएल का 600 बोतल , 375 एमएल का 1176 बोतल बरामद किया । इस तरह पुलिस ने कुल 5300 बोतल शराब 2460.240 लीटर कुल बरामद की इसके साथ ही चालक के पास से एक मोबाइल एवं 85 सौ रुपए भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार तस्कर बरामद शराब
गिरफ्तार तस्कर बरामद शराब

दूसरा मामला भभुआ थाना क्षेत्र के छावनी मोहल्ले का है, जहां से एक टेंपो गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया, जिस पर अंग्रेजी शराब के कुल 576 पीस प्रत्येक 180ml कुल 103.680 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, वहीं मौके पर से प्रमोद कुमार पिता रामलाल प्रसाद ग्राम जैतपुरा वाराणसी एवं सोनू सोनकर पिता स्वर्गीय नखलू सोनकर ग्राम चौकाघाट पानी टंकी जैतपुरा वाराणसी को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं तीसरा मामला भभुआ थाना क्षेत्र का ही है जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए सुवरन नदी के समीप से एक अल्टो कार को पकड़ा गया है, जिस पर अंग्रेजी शराब के कुल 72 पीस प्रत्येक 375ml एवं 48 पीस प्रत्येक 180ml कुल 35.640 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जहां मौके पर से विजय चौरसिया पिता स्वर्गीय कांता चौरसिया ग्राम सैयदरजा वार्ड संख्या 4 जिला चंदौली को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सभी शराब तस्करों के विरुद्ध प्रतिबंधित शराब की तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments