Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”57″ order=”desc”]
मिली जानकारी के मुताबिक यज्ञ स्थल के मुख्य दरवाजे के पास भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी हुई थी। जिसमें एक दूसरे से पहले हवन करने की ललक में लोग तेजी से आगे बढ़ने की प्रयास कर रहे थे। वहां पुलिस भीड़ को कंट्रोल करने में जुटी हुई थी की तभी भीड़ में दो वृद्ध महिला गिर गई।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”51″ order=”desc”]
जबकि वहां मौजूद अन्य महिलाएं आगे बढ़ने के चक्कर में महिला को कुचलती हुई आगे बढ़ती चली गई। जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस और गार्ड द्वारा महिला को उठाकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा भेजा गया। जहां महिला ने दम तोड़ दिया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”101″ order=”desc”]
मृत महिला की पहचान औरंगाबाद जिला के दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़काविघा वार्ड 21 निवासी राम कली देवी है जो राम प्यारे राम की पत्नी बताई गई है। जबकि दूसरी मृत महिला की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के ही कनाप गांव निवासी मोती रजक की पत्नी पार्वती देवी बताई जाती है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”45″ order=”desc”]
इस घटना की सूचना मिलने के बाद सारण डीएम अमन समीर व एसपी डॉ गौरव मंगला घटना स्थल पर पहुचे और मामले की जांच किया। जांच के बाद एसपी और डीएम दोनों खुद यज्ञ शाला भी पहुँच अनियंत्रित भीड़ को संभालने के लिए माइक से घंटो जागरूक करते रहें।