Homeबेगूसराय25 फीट गहरे तहखाने से गबन का आरोपी गिरफ्तार

25 फीट गहरे तहखाने से गबन का आरोपी गिरफ्तार

अपने ही घर में करीब 25 फीट गहरा तहखाना बनवा रखा था,

Bihar: बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा पुलिस के द्वारा गबन के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरसल आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए अपने ही घर में करीब 25 फीट गहरा तहखाना बनवा रखा था, जहां वह छिपकर रह रहा था। गहन तलाशी के बाद पुलिस ने उसे तहखाने से गिरफ्तार किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsगिरफ्तार आरोपी की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र निवासी त्रिपुरारी कुमार के रूप में की गई है। वह स्वर्गीय गोपाल प्रसाद सिंह का पुत्र है और जन वितरण प्रणाली से जुड़ा दुकानदार रहा है। आरोप है कि उसने लगभग 36 लाख रुपये मूल्य के सरकारी अनाज का गबन किया था। पुलिस के अनुसार, त्रिपुरारी कुमार पर गबन के दो मामलों सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास का आरोप भी शामिल है।

वह काफी समय से फरार चल रहा था और पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि वह अपने घर के आसपास ही छिपा हुआ है। तेघरा के डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि पूर्व में कई बार छापेमारी के बावजूद आरोपी हाथ नहीं लग रहा था। बीती रात जब पुलिस ने घर की बारीकी से तलाशी ली तो फर्श के नीचे लकड़ी के पटरे से ढंका एक तहखाना मिला। तलाशी लेने पर उसी तहखाने में छिपा आरोपी पकड़ में आ गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments